जन्म से पूर्व की अवधि जिसमें विकास होता है
ज्यादातर ऐसे समय के रूप में
समझी जाने लगी है
जिसके दौरान विकासशील मानव
अनेक प्रकार की संरचनाएं प्राप्त
करता है तथा ऐसी अनेक
दक्षता हासिल करता है जो
जन्म के बाद जीने के लिए आवश्यक हैं।
Chapter 2 Terminology
सामान्यतः मानव में गर्भाधान, या
गर्भधारण से लेकर जन्म लेने तक
लगभग 38 सप्ताह का समय लगता है।
गर्भाधान के पश्चात/पहले 8 सप्ताह के दौरान
विकसित होते मानव को
भ्रूण कहा जाता है,
जिसका अर्थ होता है "भीतर बढ़ना"
इस समय को भ्रूणीय अवस्था कहते हैं,
जिसके दौरान शरीर की
प्रमुख प्रणालियों का
विकास होता है।
8 सप्ताह पूरे होने से लेकर गर्भावस्था
के अन्त तक
विकसित होने वाले मनुष्य को
गर्भस्थ शिशु कहते हैं।
जिसका अर्थ है अजन्मा शिशु
इस समयावधि को गर्भस्थ अवधि कहते हैं,
इसके दौरान शरीर बड़ा होने लगता है तथा
इसकी प्रणालियां काम करने लगती हैं।
इस कार्यक्रम में सभी भ्रूणीय तथा
गर्भस्थ अवस्थाओं का उल्लेख
गर्भाधान के बाद के समय के रूप में
किया गया है।